बिहार-बंगाल तक सक्रिय गो-तस्कर गिरोह का सदस्य सलीम मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस और चोरी की अपाची बरामद

महराजगंज। जनपद पुलिस ने गो-तस्करी में लिप्त अन्तरजनपदीय गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके शातिर सदस्य को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सलीम निवासी पकड़ी खुर्द, थाना कोतवाली महराजगंज (हालपता छपिया, थाना भिटौली) के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी की अपाची मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई है।

पुलिस के मुताबिक सलीम लंबे समय से सक्रिय गिरोह का हिस्सा था, जो बिहार और बंगाल तक गोवंश की तस्करी करता था। यह गिरोह पशुओं को क्रूरतापूर्वक पिकअप वाहनों में बांधकर तेज रफ्तार में ले जाता था। रास्ते में रोकने की कोशिश करने वालों पर जानलेवा हमला करने से भी नहीं चूकता था।

जुलाई की घटना से खुली थी गो तस्करी का पोल 

24/25 जुलाई की रात एक सफेद पिकअप (UP 57 BT 5842) में गोवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्वक बांधकर बिहार ले जाया जा रहा था। रास्ते में गाड़ी खराब होने पर पुलिस ने छापा मारा और पांच गोवंशीय पशु बरामद किए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई थी। इस मामले में थाना श्यामदेउरवा में मुकदमा दर्ज हुआ और तभी से पुलिस गिरोह की तलाश में जुटी थी।

सेमरा मोड़ पर हुई मुठभेड़

बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। इसी दौरान सलीम ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह दबोच लिया गया। उसके पास से चोरी की अपाची मोटरसाइकिल, .315 बोर का तमंचा, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और नकदी बरामद हुई।

आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार सलीम पर पहले से ही गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गोंडा और महराजगंज जनपद के थानों में दर्ज केस भी शामिल हैं।

कार्रवाई में लगी टीमें

एसओजी प्रभारी योगेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह (श्यामदेउरवा), थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र (भिटौली), स्वाट प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित पुलिस और स्वाट टीम के करीब दर्जनभर जवानों ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।

संवाददाता: ओंकार नाथ वर्मा 


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com