महराजगंजः सिरफिरे युवक ने युवती पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर, आरोपी हिरासत में

महराजगंज, 24 सितंबर। घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक सिरफिरे युवक ने एक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों ने तुरंत आरोपी युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल युवती को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना के समय 19 वर्षीय युवती खेत की ओर गई थी, तभी 22 वर्षीय नबी हसन नामक युवक ने उस पर चाकू से हमला किया। हमले में युवती के गर्दन और हाथ में गहरी चोटें आई हैं। ग्रामीणों की सतर्कता से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

घटना के संबंध में घुघली थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला एकतरफा प्रेम से जुड़ा हुआ लग रहा है, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवती की परिजनों की तहरीर पर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com