
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर योगी आदित्यनाथ ने दी हार्दिक शुभकामनाएं, कहा- 'अमृतकाल के सारथी'
- By UP Samachaar Plus --
- Tuesday 17 Sep, 2024
- 649
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश,17 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी। योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी को देश के 140 करोड़ लोगों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्नदृष्टा के रूप में वर्णित किया।
अपने ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि "Nation First" की भावना से ओतप्रोत, अंत्योदय के प्रण और 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य की सिद्धि के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का हर क्षण समर्पित है। उन्होंने प्रधानमंत्री को वंचितों को प्राथमिकता देने वाला और भारत को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने वाला बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र लगातार मजबूत हो रहा है और देश हर दिन विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को 'अमृतकाल के सारथी' के रूप में संबोधित करते हुए प्रभु श्री राम से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
मुख्यमंत्री योगी ने 25 करोड़ उत्तर प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनका मार्गदर्शन सदैव देश को मिलते रहेगा।