प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही का वायरल वीडियो निकला प्रायोजित, प्रधानाध्यापिका निलंबित, बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि

महराजगंज। जनपद के परतावल ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही से जुड़ा वायरल वीडियो पूरी तरह से प्रायोजित निकला है। जिला प्रशासन की जांच में सामने आया कि विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चों को बरगलाकर वीडियो तैयार कराया गया था, जिसमें कुछ बच्चियां ड्रेस और स्कूल बैग के साथ रोती हुई दिखाई दे रही थीं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिससे शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडेय ने इस मामले की जांच की। जांच में पुष्टि हुई कि वीडियो योजनाबद्ध ढंग से बनाया गया था और इसमें प्रधानाध्यापिका की सीधी संलिप्तता पाई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुसुमलता पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही विद्यालयों की निगरानी और पर्यवेक्षण कार्यों में लापरवाही बरतने पर परतावल के खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है।

जांच में यह भी सामने आया कि विद्यालय में कुल नामांकन केवल 32 बच्चों का है, और नामांकन वृद्धि के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। साथ ही विद्यालय में विभाग द्वारा भेजी गई विभिन्न ग्रांट और शैक्षिक संसाधनों से संबंधित आवश्यक पंजिकाएं भी अनुपस्थित पाई गईं।

ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने भी प्रधानाध्यापिका की कार्यशैली पर सवाल उठाए और गंभीर शिकायतें की थीं। जिलाधिकारी ने कहा कि युग्मन नीति के तहत यह विद्यालय सम्मिलित नहीं है और विद्यालय पूर्ववत संचालित हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो बनाकर शासन–प्रशासन को बदनाम करने का प्रयास किया गया, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडेय ने बताया कि शासन द्वारा चलाई जा रही युग्मन नीति का उद्देश्य बेहतर शैक्षिक वातावरण, संसाधनों का समुचित उपयोग और शिक्षक–छात्र अनुपात में सुधार लाना है। इस नीति के तहत कम नामांकन वाले विद्यालयों को निकटस्थ विद्यालयों के 


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com