
सेवा भारती द्वारा नौतनवा में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस किया गया आयोजन, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 14 Sep, 2024
- 164
महराजगंज
नौतनवा, महाराजगंज 14 सितम्बर। सेवा भारती के तत्वावधान में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एक खुशी और उल्लास के माहौल में किया गया, जिसमें स्थानीय छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
सेवा भारती के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी न केवल हमारी राष्ट्र भाषा है, बल्कि यह हमें आध्यात्मिक रूप से भी जोड़ती है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व अध्ययन करने वाले छात्र मेधावी माने जाते हैं। साथ ही, उन्होंने बच्चों को माता-पिता के चरण स्पर्श और आशीर्वाद लेने की प्रेरणा दी।
जिला संगठन मंत्री संदीप सिंह ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी विस्तार से दी, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक विरेंद्र त्रिपाठी और वरिष्ठ अध्यापक रामाज्ञा यादव ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक शिवशंकर मद्धेशिया ने किया।
अंत में, सेवा भारती ने कक्षा छठवीं, सातवीं और आठवीं के मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों के बीच हिन्दी के प्रति प्रेम और सम्मान का माहौल देखने को मिला।