
रामकुमार इंटर कॉलेज पनियरा के छात्रों ने लहराया परचम, क्षेत्र का बढ़ाया मान
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 26 Apr, 2025
- 63
मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा
UP Samachar Plus
पनियरा (महराजगंज)। नगर पंचायत क्षेत्र पनियरा स्थित रामकुमार इंटर कॉलेज ने इस वर्ष हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीकेन्द्र सिंह ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण को दिया है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर बच्चों को विभिन्न गतिविधियों, प्रयोगों और सही दिशा-निर्देशों के माध्यम से शिक्षण कार्य संपादित किया गया, जिससे यह शानदार परिणाम संभव हो सका।
प्रधानाचार्य ने कहा कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।
हाई स्कूल परीक्षा में सतीष प्रजापति ने 87.6 प्रतिशत, हर्ष प्रजापति ने 87.16 प्रतिशत, दिव्या सिंह ने 85.33 प्रतिशत, निशा विश्वकर्मा ने 84.33 प्रतिशत और अरमान हसन खान ने 83.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इंटरमीडिएट परीक्षा में विवेक वर्मा और गजानंद चौरसिया ने 86 प्रतिशत, अंशिका चौरसिया ने 84 प्रतिशत, रवि पासवान और सतीष चौरसिया ने 82.2 प्रतिशत तथा अनामिका चौरसिया ने 81.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बीकेन्द्र सिंह ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, विद्यालय के शिक्षक आद्या गुप्ता, अनुप सिंह, रवींद्र यादव, मिथिलेश प्रजापति, डी.के. राय, हृदयेश सिंह, केदार प्रजापति और अवधेश चौधरी ने भी छात्रों की सफलता पर शुभकामनाएं दीं।
छात्रों की इस उपलब्धि से पनियरा नगर क्षेत्र में खुशी की लहर है और जगह-जगह बधाइयों का सिलसिला जारी है।