प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला: ग्रामप्रधान सुनीता देवी के भ्रष्टाचार की खुली पोल, बड़ी कार्यवाई तय!

महराजगंज : जिले के मिठौरा विकासखंड के ग्रामसभा मुजहना बुजुर्ग में आपात्रो को सरकारी आवास का लाभ देने के मामले में ग्रामप्रधान सुनीता देवी पर अब कार्यवाई की तलवार लटक रही है. खबर चलने पर चहुओर ग्रामप्रधान सुनीता देवी के भ्रष्टाचार की चर्चा चल रही है.

मामला प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से जुड़ा हुआ है. "UP समाचार प्लस" लगातार मुजहना बुजुर्ग में हुए सरकारी आवास घोटाले की पोल खोल रहा है. मुजहना बुजुर्ग में ग्रामप्रधान सुनीता देवी ने दर्जनों प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना निजी लाभ लेकर आपात्रो में बांट दिया. वही जो पात्र है वो अब भी बुनियादी सुख सुविधाओं से वंचित है.

लंबे समय से कोटे के दुकान संचालन करने वाले ग्रामप्रधान सुनीता देवी का परिवार पूर्व से ही भ्रष्टाचार से जुड़ा है. जो अब प्रधान बनने पर दोनों हाथ से लूट खसोट मचा रहे है.

इस पूरे मामले में अब अधिकारियों ने जाँच करने के लिए कमर कस ली है इसके साथ ही खबर चलने पर अब ग्रामप्रधान सुनीता देवी समेत तत्कालीन ग्रामविकास अधिकारी व वर्तमान ग्रामविकास अधिकारी भी कार्यवाई की जद मे आ सकते है.

इसी सम्बन्ध में ग्राम सचिव आशुतोष जायसवाल से जानकारी के लिए दूरभाष से संपर्क किया गया लेकिन उनका मोबाइल बंद था.

वहीं मिठौरा बीडीओ से जब जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझा.

वही कई ग्रामीणों ने उक्त भ्रष्ट ग्रामप्रधान के विरुद्ध RTI लगाकर इनके किये गए भ्रष्टाचार को पोल खोलने के कतार में खड़े है.


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com