इनामिया गैंगस्टर रहमतुल्लाह गिरफ्तार, कई जिलों में था वांछित

महराजगंज। जनपद की श्यामदेउरवा और पनियरा पुलिस ने 25 हजार के इनामिया कुख्यात गैंगस्टर रहमतुल्लाह को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। श्यामदेउरवा और पनियरा थाने की संयुक्त टीम ने उसे रविवार को बनरहवा पुल के पास दबोचा। रहमतुल्लाह पर यूपी के अलग-अलग जिलों में गैंगस्टर एक्ट, चोरी, धोखाधड़ी, दलित उत्पीड़न और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक रहमतुल्लाह संत कबीर नगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलहरिया का मूल निवासी है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित फातिमा नगर में छिपकर रह रहा था।

एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और एएसपी सिद्धार्थ व सीओ सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। रहमतुल्लाह की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा उस पर ₹25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

कई जिलों में आपराधिक इतिहास

रहमतुल्लाह के खिलाफ महराजगंज, संत कबीर नगर और अंबेडकर नगर में संगीन मामलों में केस दर्ज हैं। उस पर चोरी, धोखाधड़ी, जबरन घर में घुसकर मारपीट, धमकी, दलित उत्पीड़न और गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं।

गिरफ्तारी में श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह, पनियरा थानाध्यक्ष निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी उ.नि. अंकित सिंह, एसओजी प्रभारी उ.नि. योगेश सिंह, उ.नि. अजय यादव, कां. सतीश चौधरी और कां. जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।

गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com