
फिल्मी अंदाज़ में एडीएम का जिला अस्पताल में छापा, करीब आधा दर्जन दलाल दबोचे
- By UP Samachaar Plus --
- Monday 30 Jun, 2025
- 570
महराजगंज, ब्यूरो। जिला अस्पताल में दलालों की गतिविधियों की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने फिल्मी स्टाइल में छापेमारी कर अस्पताल परिसर में सक्रिय दलालों पर शिकंजा कस दिया। इस कार्रवाई में करीब आधा दर्जन संदिग्धों को पकड़कर कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी भेजा गया, जहां उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।
सोमवार को करीब दोपहर 1 बजे ADM डॉ. प्रशांत कुमार, एसडीएम सदर रमेश कुमार, तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार समेत करीब आधा दर्जन अधिकारियों की टीम बिना पुलिस बल के सामान्य नागरिक और मरीज के भेष में जिला अस्पताल परिसर में दाखिल हुई। अधिकारियों ने पहले ट्रामा सेंटर, महिला अस्पताल, ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में आम आदमी की तरह घूमकर दलालों की पहचान की।
जैसे ही चिन्हित दलालों की पुष्टि हुई, वैसे ही इशारा पाते ही तैनात पुलिस बल ने दबिश देकर करीब छह लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ और पहचान के बाद पकड़े गए लोगों को कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी भेजा गया, जहां उनके खिलाफ धारा 151 के तहत विधिक कार्रवाई की गई।
ये हैं पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में दुर्गेश तिवारी पुत्र राजमंगल निवासी गौरी बढ़ईपुरवा (सिसवा बाजार), विक्की शर्मा पुत्र छोटेलाल निवासी मिठौरा बाजार थाना सिंदुरिया, आनंद राजभर पुत्र हरिवंश निवासी मटरा धमउर थाना निचलौल, अभिषेक पांडेय पुत्र स्व. सत्यदेव पांडेय निवासी शास्त्री नगर एवं विकास कुमार उर्फ आकाश पुत्र अमरनाथ निवासी बैंदा बाजार शामिल हैं।
ADM डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की छापेमारी जारी रहेगी और किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य व्यवस्था को बाधित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।