
नौतनवा पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश किया, दो गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद
- By UP Samachaar Plus --
- Wednesday 27 Aug, 2025
- 82
महराजगंज, संवाददाता। थाना नौतनवा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद की है। आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, ग्राम सिसवा तौफिर निवासी कमलावती देवी ने नौतनवा थाने में तहरीर दी थी कि 8 अगस्त को वह अपनी पुत्री के साथ राखी बांधने मायके सिद्धार्थनगर गई थीं। 18 अगस्त को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके मकान का पिछला ताला टूटा पड़ा है और आलमारी व बक्से में रखा सामान गायब है। चोर सोने की कान की बाली, झुमका, टॉप्स व नकदी समेत अन्य सामान उठा ले गए थे। इस मामले में थाना नौतनवा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान थानाध्यक्ष नौतनवा द्वारा गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह करीब ढाई बजे राधा रानी इंडियन गैस सर्विस के पास पुलिया से दो युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान किशन उर्फ लवीश (18) पुत्र ओमप्रकाश सिंह बहेलिया तथा शैलेन्द्र सिंह उर्फ अरुण सिंह उर्फ पड़लाहे (19) पुत्र रामनिवास बहेलिया, दोनों निवासी ग्राम सिसवा तौफिर, थाना नौतनवा, के रूप में हुई।
पुलिस ने उनके पास से सोने के झुमके, टॉप्स, बाली, दो कील (पीली धातु), 5,000 रुपये नकद, दो आधार कार्ड और एक एसबीआई पासबुक बरामद की।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनीष कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल विपिन गौड़ और अभिषेक यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने टीम की सराहना की है।