सिसवा बाजार में गणेश विसर्जन मार्ग को लेकर विवाद, समितियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रखी अपनी बात

महराजगंज, संवाददाता। नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के सुभाष नगर (मिस्कारी टोला) से होकर गुजरने वाले परंपरागत विसर्जन मार्ग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। क्षेत्र की विभिन्न डोल समितियों ने जिलाधिकारी महराजगंज को पत्र लिखकर मांग की है कि गणेश पूजा विसर्जन यात्रा को पूर्ववत् मार्ग से निकाले जाने की अनुमति दी जाए।

समितियों का कहना है कि यह मार्ग पिछले लगभग 50 वर्षों से परंपरागत रूप से उपयोग में लाया जाता रहा है। मिस्कारी टोला हिंदू-मुस्लिम की मिश्रित आबादी वाला इलाका है, जहां से होकर डोल यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करती है। आरोप है कि पूर्व की सरकारों के दबाव में प्रशासन द्वारा इस मार्ग पर रोक लगाई जाती रही है।

डोल समितियों ने पत्र में आरोप लगाया है कि थाना कोठीभार पुलिस द्वारा डोल उठाने वाली समितियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे मिस्कारी टोला से होकर विसर्जन यात्रा न निकालें। यहां तक कि चेतावनी दी गई है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।

समितियों ने साफ कहा है कि यदि किसी उच्च न्यायालय या मजिस्ट्रेट का आदेश है तो उसे लिखित रूप में उपलब्ध कराया जाए। अन्यथा परंपरागत मार्ग को बहाल किया जाए ताकि 1 सितम्बर को होने वाले गणेश पूजा विसर्जन उत्सव में कोई व्यवधान न आए।

इस संबंध में प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, राज्यपाल तथा उपजिलाधिकारी निचलौल को भी भेजी गई है। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, लेकिन समय नजदीक होने के कारण विवाद के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com