डीआईजी गोरखपुर ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा, कोतवाली क्षेत्र में की पैदल गश्त
- By UP Samachaar Plus --
- Thursday 27 Nov, 2025
- 79
महराजगंज। गुरुवार को गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक एस. चन्नप्पा ने जनपद का दौरा कर कानून-व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए। डीआईजी ने स्पष्ट कहा कि अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी और लव जिहाद जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। गंभीर अपराधों—हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या, चोरी तथा वाहन चोरी—के मामलों में त्वरित निस्तारण करने को कहा।
उन्होंने बैंक एवं जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग, जमानत पर छूटे अपराधियों की निगरानी और बीट प्रणाली को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। साथ ही महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि महिला हेल्पडेस्क, 1090, 112, 108 और UPCOP के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाई जाए।
बैठक के बाद डीआईजी चन्नप्पा ने पुलिस अधीक्षक के साथ कोतवाली नगर तिराहा क्षेत्र में पैदल गश्त की और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद उन्होंने थाना घुघली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगिया का स्थलीय निरीक्षण किया, जहाँ मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
जनपद आगमन पर पुलिस अधीक्षक ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। बैठक में कानून-व्यवस्था को और मजबूत एवं चुस्त-दुरुस्त रखने की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।

