बीट पुस्तिका में लापरवाही, सोनौली थाने के सिपाही दीपक कुमार निलंबित

एसपी ने दिए कड़ी गश्त और सतत जनसंपर्क के निर्देश

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने शुक्रवार को बीट पुस्तिकाओं की समीक्षा के दौरान थाना सोनौली में तैनात आरक्षी दीपक कुमार को गंभीर लापरवाही पर निलंबित कर दिया। जांच में पाया गया कि उनकी बीट पुस्तिका में कोई प्रविष्टि दर्ज नहीं थी और स्वयं बीट क्षेत्र की जानकारी भी नहीं थी। मामले को गंभीर मानते हुए एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी है।

एसपी मीना ने स्पष्ट किया कि बीट पुलिसिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बीट आरक्षियों को अपने क्षेत्र में नियमित गश्त, अपराधियों पर सतत निगरानी और जनता से निरंतर संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बीट पुस्तिका पुलिसिंग की आधारभूत कड़ी है। इसके सही रख-रखाव से जनसुरक्षा मजबूत होती है और अपराध नियंत्रण में प्रभावी परिणाम मिलते हैं। एसपी ने बताया कि सक्रिय पुलिसिंग और मजबूत बीट प्रणाली के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है।

 


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com