सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने घुघली सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, मरीजों को बेहतर इलाज देने के दिए निर्देश

महराजगंज| सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने शुक्रवार को घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, दवा भंडारण, चिकित्सकों की उपस्थिति, मरीजों की स्थिति समेत सभी मूलभूत सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने केंद्र प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों और अन्य स्टाफ को नियमित रूप से उपस्थित रहने और मरीजों से संवेदनशील व्यवहार करने की सख्त हिदायत दी।

विधायक कन्नौजिया ने मरीजों से भी संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। कुछ मरीजों ने दवाओं की कमी और अधिक प्रतीक्षा समय को लेकर शिकायत की, जिस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के अंत में विधायक ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसका लाभ हर आम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने आवश्यक उपकरणों और संसाधनों की पूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश भी दिया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, डीसीएफ चेयरमैन अशोक तिवारी, मंडल अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, मंडल महामंत्री मनोज जायसवाल, पूर्व प्रमुख श्रवण सिंह, अमित अंजन, निहाल सिंह, ग्राम प्रधान चतुर्भुज सिंह, संजय जायसवाल व राधेश्याम गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com