
पहली बार गर्भधारण में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म, परिवार में खुशी की लहर
- By UP Samachaar Plus --
- Friday 05 Sep, 2025
- 544
महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर निवासी साधना गौतम (23) पत्नी राहुल गौतम ने पहली बार गर्भधारण में एक साथ तीन बच्चों—दो बेटियां और एक बेटे—को जन्म दिया है। यह डिलीवरी महराजगंज शहर स्थित एस.एल. मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर, लिटिल फ्लावर स्कूल मोड़, धनेवा-निचलौल रोड में हुई।
अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अन्वेषिका श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों बच्चों में से दो उल्टे पोजिशन में थे, जबकि एक बच्चे की पोजिशन सामान्य थी। इसके बावजूद नार्मल डिलीवरी कराई गई और प्रसूता सहित तीनों बच्चे स्वस्थ हैं।
डा. अन्वेषिका ने कहा, “यह केस चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी टीम ने पूरी सावधानी के साथ काम किया और भगवान की कृपा से जच्चा-बच्चा सभी सुरक्षित हैं।”
डिलीवरी की खबर फैलते ही परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने कहा कि यह उनके लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। वहीं ग्रामीणों ने भी मां और बच्चों के स्वस्थ रहने पर प्रसन्नता जताई।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पूरी डिलीवरी सामान्य परिस्थितियों में सफलतापूर्वक हुई और प्रसूता को किसी प्रकार की गंभीर परेशानी नहीं हुई। फिलहाल मां और तीनों बच्चों की देखभाल विशेष निगरानी में की जा रही है।