
जिला अस्पताल परिसर में निजी अस्पताल संचालक पर जानलेवा हमला, सोने की चेन भी लूटी — चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 14 Jun, 2025
- 31
मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा
UP Samachar Plus
महराजगंज। जिला अस्पताल परिसर में 12 जून की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां नोवा हॉस्पिटल एंड डायबिटीज केयर के संचालक सुजीत कुमार गौड़ पर चार लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने सोनू कनौजिया, सुरेश कनौजिया और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सुजीत कुमार गौड़ ने बताया कि 12 जून की रात करीब 9:15 बजे वह जिला अस्पताल में अपने एक परिचित मरीज से मिलने पहुंचा था। उसी दौरान आरोग्य हॉस्पिटल में कार्यरत सोनू कनौजिया, सुरेश कनौजिया और उनके दो अन्य साथियों ने उसे घेर लिया और पत्थर, लोहे की रॉड तथा घूंसे-लात से हमला कर दिया।
हमले में उसे गंभीर चोटें आईं, उसके सिर पर गहरा घाव हुआ और खून बहने लगा। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
वहीं जब इस संबंध में आरोग्य हॉस्पिटल के संचालक से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
इस घटना के बाद जिला अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।