
जानकी मैरिज हॉल के पास नाले में मिली 6 माह की बच्ची, पुलिस ने परिवार को किया सुपुर्द
- By UP Samachaar Plus --
- Sunday 29 Jun, 2025
- 325
महराजगंज। नौतनवा में आज रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब जानकी मैरिज हॉल के पास गुजराती टूर एंड ट्रैवल्स के बगल में स्थित सूखे नाले में एक 5-6 माह की बच्ची रोती हुई मिली। स्थानीय राहगीरों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनकर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नौतनवा थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी छोटेलाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ कर बच्ची की पहचान कराई गई।
जांच में सामने आया कि बच्ची का नाम गुड़िया है और वह वार्ड नंबर 8, मधुबन नगर निवासी मोतीलाल पुत्र अयोध्या साहनी की पुत्री है। मोतीलाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सुनीता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और संभवतः उसी ने बच्ची को नाले में छोड़ दिया।
पुलिस टीम ने बच्ची को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रतनपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे पूरी तरह स्वस्थ पाया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने बच्ची के लिए कपड़े मंगवाए और पहनाकर उसे उसके पिता के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने परिवार को सलाह दी है कि वे सुनीता का चिकित्सीय उपचार कराएं और बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से बच्ची को सकुशल परिवार से मिलाया जा सका। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में राहत की सांस ली गई।