
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम सख्त ब्लैक स्पॉट हटाने, साइनेज लगाने और फिटनेस जांच को लेकर दिए कड़े निर्देश
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 23 Aug, 2025
- 42
महराजगंज, 23 अगस्त। सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने सड़क हादसों को रोकने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को आदेश दिया कि मुख्य मार्गों के किनारे संकेतक बोर्ड (साइनेज) लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के नजदीक प्रमुख कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की जानकारी देने वाले साइनेज भी लगाए जाएं।
डीएम ने 2025 में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स को लेकर तात्कालिक और दीर्घकालिक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थलों पर तीन या उससे अधिक लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है, वहां पुलिस, एआरटीओ और कार्यदाई संस्था की संयुक्त टीम जांच कर आख्या प्रस्तुत करे। साथ ही सड़कों के किनारे खंभों और पेड़ों पर रिफ्लेक्टर लगाने को भी अनिवार्य किया।
निर्माणाधीन मार्गों पर मानक के अनुसार बैरिकेडिंग कराने और झाड़ियों की कटाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने निजी अस्पतालों में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने और विद्यालयों में सड़क सुरक्षा क्लब की बैठकें नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए।
एआरटीओ को वाहनों की फिटनेस जांच सख्ती से करने को कहा गया। डीएम ने निर्देश दिया कि मानक के अनुरूप न पाए जाने वाले वाहनों को सीज किया जाए। पुलिस और एआरटीओ को यातायात नियमों का पालन कड़ाई से कराने के साथ ही जनजागरूकता अभियान कॉलेजों में प्रमुखता से चलाने का आदेश दिया गया।
डीएम ने कहा कि सड़क हादसों में अधिकतर युवा वर्ग की जान जाती है, जिसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। इसलिए सड़क सुरक्षा को लेकर विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ जनजागरूकता भी आवश्यक है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आर.के. मिश्रा सहित सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा