जिला अस्पताल से महिला मरीज को निजी अस्पताल भेजने का वीडियो वायरल

महराजगंज : जिला अस्पताल से दलाली कर मरीजों को निजी अस्पताल भेजे जाने का एक गफिर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि ट्रॉमा सेंटर से एक महिला मरीज को गोद में उठाकर बाहर लाया गया और नीली कार में बैठाया गया। इस दौरान निजी अस्पताल का मालिक भी मौके पर मौजूद था। आरोप है कि दलाल ने महिला के परिजनों को सरकारी इलाज की व्यवस्था को लेकर भ्रमित किया और उन्हें निजी अस्पताल ले जाने के लिए तैयार कर लिया।

जानकारी के अनुसार आरोपी दलाल चौक थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव का रहने वाला है। यह वही व्यक्ति है, जो पिछले साल सिसवा क्षेत्र में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत के मामले में जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से मरीजों को निजी अस्पताल ले जाने का धंधा शुरू कर दिया।

मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. ए. के. द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com