आवास निर्माण में लापरवाही पर डीएम नाराज़, 386 लाभार्थियों को हो सकती है नोटिस जारी !

महराजगंज(संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में नगरीय निकायों के विकास कार्यों एवं डूडा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

डूडा अधिकारी ने बताया कि जिले में 386 लाभार्थियों को आवास की पहली किश्त की धनराशि प्राप्त हो चुकी है, बावजूद इसके अब तक उन्होंने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को निर्देशित किया कि स्थलीय जांच कराकर ऐसे लाभार्थियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पहली एवं दूसरी किस्त लेने के बाद भी निर्माण कार्य न शुरू करने वाले या कार्य में लापरवाही बरतने वालों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया जाए।

जिलाधिकारी ने पीएम आवास की टैगिंग संबंधी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आगामी आवास चयन 2025-26 में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में केवल पात्रता मानक पूरा करने वाले ही लाभार्थी चुने जाएं, किसी भी हालत में अपात्र का चयन न हो।

बैठक में जिलाधिकारी ने आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण करें, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा), पीओ डूडा समेत सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com