
धवल चिल्ड्रन हॉस्पिटल पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप सीएमओ ने की जांच, अस्पताल सील करने की उठी मांग
- By UP Samachaar Plus --
- Monday 25 Aug, 2025
- 154
महराजगंज,(संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। जिला मुख्यालय के समीप चौपरिया स्थित धवल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में रविवार को हंगामा खड़ा हो गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर और स्टाफ पर अभद्रता एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए अस्पताल गेट पर धरना पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने अस्पताल को सील करने की मांग करते हुए मौके पर पहुंचे सीएमओ का भी घेराव किया।
मिली जानकारी के अनुसार, एबीवीपी कार्यकर्ता अंकित चौधरी अपने मरीज का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। इसी दौरान डॉक्टर और स्टाफ से कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अंकित के साथ मारपीट की गई और उनकी शर्ट फाड़ दी गई।
घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता मौके पर जुट गए। आरोप है कि डॉक्टर विशाल चौधरी से जब कार्यकर्ताओं ने पूछताछ की तो डॉक्टर और स्टाफ ने उन पर भी हाथ उठाया। इस दौरान जिला संयोजक शिवम वर्मा की शर्ट फट गई, वहीं प्रांत संयोजक मयंक मणि त्रिपाठी को चोटें आईं।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोपित डॉक्टर और स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक अस्पताल सील नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
घटना की जानकारी पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।