
जिलाधिकारी ने किया क्रिटिकल केयर अस्पताल का निरीक्षण, 15 दिन में कार्य पूर्ण करने का दिया अल्टीमेटम
- By UP Samachaar Plus --
- Monday 25 Aug, 2025
- 26
महराजगंज, संवाददाता। जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 50 शैय्या वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल का सोमवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षों की स्थिति देखी और निर्माण कार्य में हो रही देरी पर कड़ा असंतोष जताया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी हाल में 15 दिन के भीतर भवन का कार्य पूरा होना चाहिए, अन्यथा संबंधित ठेकेदार पर विलंब शुल्क लगाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने ग्रीन जोन, लिफ्ट लॉबी, एग्जामिनेशन रूम, आईसीयू व आइसोलेशन कक्षों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फायर फाइटिंग सिस्टम, विद्युत कार्य और जल संयोजन जैसी जरूरी व्यवस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएमएस को भवन की गुणवत्ता जांचने के लिए जिला स्तरीय तकनीकी समिति गठित करने के आदेश भी दिए।
विद्युत संयोजन के संदर्भ में उन्होंने यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता को 33 केवी का ट्रांसफार्मर तत्काल लगवाने को कहा। साथ ही भवन हैंडओवर से पहले साफ-सफाई और छोटी से छोटी कमी को दूर करने पर जोर दिया। छत का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कहा कि जल जमाव की स्थिति न बनने पाए, अन्यथा भविष्य में सीलन जैसी समस्याएं उत्पन्न होंगी।
उन्होंने कहा कि अस्पताल बेहद संवेदनशील भवन होता है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य में शिथिलता अथवा अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
करीब 15.85 करोड़ की लागत से तीन मंजिला यह अस्पताल तैयार हो रहा है। इसमें गंभीर व संक्रामक बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भर्ती करने की सुविधा होगी।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, सीएमएस डॉ. ए.के. द्विवेदी, डॉ. ए.वी. त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता – ओंकार नाथ वर्मा