
महाव नाले का तटबंध टूटा, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
- By UP Samachaar Plus --
- Friday 22 Aug, 2025
- 144
महराजगंज,(संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश का असर सीमा पार महराजगंज जिले में भी दिखाई देने लगा है। नेपाल से निकलने वाले महाव नाले का जलस्तर अचानक बढ़ने से गुरुवार की रात करीब 11 बजे देवघट्टी गांव के हरखपुरा टोले के पास तटबंध टूट गया। देखते ही देखते नाले का पानी खेतों में घुस गया, जिससे सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई।
शुक्रवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने तटबंध कटान के कारणों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि महाव नाले सहित सभी तटबंधों की 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाए और सुदृढ़ीकरण कार्य युद्धस्तर पर पूरे किए जाएं।
अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय राजीव कपिल ने बताया कि नेपाल में महज 12 घंटे के भीतर 100 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिससे महाव नाले में जलस्तर अचानक बढ़ गया। सामान्य दिनों में नाले का अधिकतम जलस्तर 12 फीट रहता है, लेकिन गुरुवार को यह बढ़कर 12.50 फीट तक पहुंच गया। जलनिकासी न हो पाने की वजह से ओवरफ्लो और कटान की स्थिति बनी और तटबंध टूट गया। हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और अधिकांश पानी निकल चुका है।
डीएम ने एसडीएम नौतनवा को निर्देश दिया है कि प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाए और किसानों को समय पर मुआवजा दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इससे पहले प्रशासनिक और सिंचाई विभाग की टीमों ने सभी तटबंधों का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम नवनीत गोयल, अपर उपजिलाधिकारी प्रेम शंकर पांडेय सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।