
महराजगंज की एसके मोटर्स पर फिर ठगी के आरोप, ग्राहकों ने पुलिस की मिलीभगत का लगाया आरोप
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 23 Aug, 2025
- 30
बाइक एजेंसी पर ओवरचार्जिंग और ठगी का आरोप
महराजगंज,(संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। जिले की फरेंदा रोड स्थित एसके मोटर्स और इसकी चौक बाजार शाखा एक बार फिर विवादों में आ गई है। एजेंसी पर ग्राहकों से ओवरचार्जिंग और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। उपभोक्ताओं ने न केवल एजेंसी संचालकों पर ठगी का आरोप लगाया है, बल्कि पुलिस की मिलीभगत का भी संदेह जताया है।
ग्राहकों का कहना है कि एजेंसी संचालक नए वाहन की खरीद पर कंपनी द्वारा निर्धारित दाम से अधिक राशि वसूलते हैं। इंश्योरेंस, आरटीओ और अन्य शुल्क के नाम पर मनमाना पैसा लिया जाता है। शिकायतकर्ता समीर रंजन गुप्ता और दिनेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में थाने और आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामले का समाधान नहीं हो सका।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाने में जब एजेंसी कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच बातचीत कराई गई तो भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। ग्राहकों का कहना है कि उन्होंने पुख्ता सबूत पेश किए, जिससे साफ हो गया कि एजेंसी संचालकों ने अवैध वसूली की है, इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्राहकों में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस पर एजेंसी संचालकों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार इससे पहले भी एसके मोटर्स पर सैकड़ों ग्राहकों ने ठगी के आरोप लगाए थे। लेकिन अब तक एजेंसी मालिकों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब भी मामला थाने तक पहुंचता है, एजेंसी मालिक अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर शिकायतकर्ताओं पर दबाव बनवाते हैं। आरोप है कि एजेंसी मालिक अपने समर्थकों को भेजकर पीड़ितों को डराने-धमकाने का काम भी करते हैं।
शिकायतकर्ताओं ने ऐलान किया है कि अब वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। समीर रंजन गुप्ता और दिनेश प्रसाद ने बताया कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे, ताकि अवैध वसूली और ओवरचार्जिंग पर अंकुश लगाया जा सके।
हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। लेकिन उपभोक्ताओं ने मांग की है कि जिलाधिकारी स्वयं मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर एजेंसी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।