
देवरिया में 9 वर्षीय बालक की नरबलि की सनसनीखेज घटना का खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार
- By UP Samachaar Plus --
- Sunday 03 Aug, 2025
- 427
देवरिया। जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बालक आरुष गौड़ की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस दिल दहला देने वाली वारदात में अंधविश्वास की आड़ में मासूम की नरबलि दी गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझाया। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी इन्द्रजीत गौड़ ने अपने मामा जयप्रकाश गौड़, मौसेरे भाई भीम गौड़ और साढ़ू रमाशंकर उर्फ शंकर गौड़ के साथ मिलकर इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया।
बताया गया कि आरोपी इन्द्रजीत गौड़ किसी धार्मिक अनुष्ठान के बहाने मासूम की बलि देने की योजना बना चुका था। साजिश के तहत शंकर गौड़ ने बालक आरुष का अपहरण किया और उसे इन्द्रजीत के हवाले कर दिया। इसके बाद मंदिरनुमा स्थान पर पूजा-पाठ की आड़ में बालक का गला चाकू से रेत दिया गया और शव को छिपाने के लिए नदी में फेंक दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू, फावड़ा, एक वाहन और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। मासूम की नृशंस हत्या से पूरा इलाका स्तब्ध है।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि सभी आरोपी कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेजे जा रहे हैं और केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की सिफारिश की जाएगी।
कृष्णानंद गुप्ता की रिपोर्ट, देवरिया