ब्रेक डांस झूले से गिरकर युवक की मौत, मेला प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

ईटहिया (महराजगंज)। ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ईटहिया शिव मंदिर परिसर में चल रहे मेले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ब्रेक डांस झूले पर झूलते समय नेपाल से आए एक युवक की गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान नेपाल के नवलपरासी जनपद के सुस्ता गांव पालिका निवासी युवक के रूप में हुई है, जो करीब दो दर्जन शिवभक्तों के साथ मेले में दर्शन के लिए आया था। मेले में मौज-मस्ती के दौरान वह अपने साथियों संग ब्रेक डांस झूले पर सवार हुआ। झूला तेज गति में चल रहा था कि अचानक युवक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोग फौरन घायल को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता ने मेला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि मेले में न सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे, न ही झूलों की स्थिति की सही ढंग से जांच हुई थी। उन्होंने कहा कि हादसे के काफी देर बाद तक मेला प्रशासन की ओर से कोई भी मदद नहीं मिली।

यह पहला मौका नहीं है जब ईटहिया मेले में हादसा हुआ हो। कुछ दिनों पहले ही मौत का कुआं में स्टंट कर रहा एक स्टंटबाज भी घायल हो चुका है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई सबक नहीं लिया गया और लापरवाही जस की तस बनी रही।

स्थानीय लोगों में भी प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर भारी आक्रोश है। लोग मांग कर रहे हैं कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com