
महराजगंज में चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान, तेज रफ्तार चालकों पर हुई कार्रवाई
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 02 Aug, 2025
- 163
महराजगंज। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा एक व्यापक यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत महराजगंज-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर स्थित सेमरा टोल प्लाजा के पास स्पीड राडार गन की मदद से तेज गति से वाहन चला रहे चालकों की जांच की गई। तेज रफ्तार से गाड़ियों को दौड़ाने वाले कुल 17 वाहन चालकों का चालान किया गया और ₹34,000 का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस ने चालकों को जागरूक करते हुए बताया कि ओवर स्पीडिंग सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रही है। ऐसे में सभी वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाना चाहिए। जो भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप ने बताया कि ऐसे अभियान का उद्देश्य न केवल चालान करना है, बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना भी है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
इस मौके पर ट्रैफिक टीम के सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ सेफ ड्राइव, सेव लाइफ जैसे नारों के माध्यम से सावधानी बरतने की अपील की।