
सड़क निर्माण नहीं होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर कर डाली धान की रोपाई। जानिए पूरा मामला!
- By UP Samachaar Plus --
- Monday 04 Aug, 2025
- 201
महराजगंज। ज़िले के मिठौरा ब्लॉक के गौनरियां राजा गांव में रविवार को ग्रामीणों ने खराब सड़क को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। वर्षों से सड़क निर्माण की अनदेखी से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर डाली और शासन-प्रशासन को जमकर कोसा।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क गांव की मुख्य जीवनरेखा है, लेकिन पिछले कई वर्षों से इसकी मरम्मत तक नहीं की गई। सड़क पर एक भी ट्रॉली मिट्टी नहीं डाली गई, जिससे यह अब पूरी तरह दलदल में तब्दील हो चुकी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक और तहसील के अधिकारियों तक गुहार लगाई, लेकिन सड़क निर्माण नहीं नहीं हुई। सड़क की बदहाल स्थिति के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
प्रदर्शन के दौरान मौजूद अभय राज पाण्डेय ने कहा, “सरकार सिर्फ वादे करती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और है। गांव के लोग रोजाना इस सड़क से परेशान हैं। अब धान की रोपाई कर हमने अपनी व्यथा जताई है। अगर अब भी हमारी बात नहीं सुनी गई तो आंदोलन और उग्र होगा।”
प्रदर्शन में चंदन वर्मा, सत्यम पटेल, बुद्धेश राव, मोनू राव, गणेश गोंड समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और चेतावनी दी कि अगर शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे इस मुद्दे को चुनाव में प्रमुखता से उठाएंगे।
हालांकि ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के आरोपों को बेबुनियाद बताया और बताया कि सड़क पर पहले भी कार्य हुआ है और अभी हाल ही में राबिश टुकड़ा भी गिराया गया है। सड़क का निर्माण जल्द ही कराया जाएगा।
ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि वे सिर्फ चेतावनी नहीं दे रहे, बल्कि अगली बार बड़ा प्रदर्शन करेंगे और अधिकारियों का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने चेताया कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे गांव में मतदान का बहिष्कार तक कर सकते हैं।