
मोबाइल बना अंश की मौत की वजह, बाल अपचारी ने गला दबाकर की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
- By UP Samachaar Plus --
- Thursday 11 Sep, 2025
- 134
महराजगंज। थाना नौतनवा क्षेत्र के ग्राम कजरी से लापता हुए पांच वर्षीय मासूम प्रिंस उर्फ अंश की गुमशुदगी का राजफाश पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने एक बाल अपचारी को हिरासत में लेकर मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त साइकिल बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त को प्रिंस घर के सामने मोबाइल से खेल रहा था, तभी अचानक लापता हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पांच टीमें गठित कर तलाश शुरू कराई।
नौ सितंबर को पुलिस ने जंगल से मासूम का शव बरामद किया। जांच में सामने आया कि उसी गांव का एक बाल अपचारी मोबाइल छीनने के लालच में बच्चे को जंगल ले गया। जब बच्चा रोने लगा तो उसने उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में शव झाड़ियों में फेंक दिया और मोबाइल व साइकिल को घर के पीछे गड्ढे में छिपा दिया।
पुलिस ने बाल अपचारी की निशानदेही पर रियल मी कंपनी का मोबाइल और साइकिल बरामद कर ली है। इस दौरान थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, उपनिरीक्षक मनीष तिवारी, शेर बहादुर यादव और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना का सफल अनावरण पुलिस की सतर्कता और टीम वर्क का नतीजा है। वहीं, पूरे क्षेत्र में मासूम की मौत की खबर से शोक की लहर है।