महराजगंज पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसआई प्रवीन सिंह सहित 47 पुलिसकर्मियों के तबादले

महराजगंज। जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। जारी आदेश में कुल 47 पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों, पुलिस लाइन और शाखाओं से स्थानांतरित किया गया है। इस सूची में आरक्षी, मुख्य आरक्षी और हेड कांस्टेबल तक के नाम शामिल हैं।

सूची के अनुसार, कई मुख्य आरक्षियों को पुलिस लाइन से थानों में भेजा गया है। मुख्य आरक्षी देवेश गुप्ता और बबलू कुमार को पुलिस लाइन से पेशी क्षेत्राधिकारी, निचलौल के अधीन तैनात किया गया है। वहीं मुख्य आरक्षी उमा देवी को महिला थाना से स्थानांतरित कर श्यामदेउरवा भेजा गया है। महिला आरक्षी आरती देवी को महिला थाना से बरगदवा और हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव को कोतवाली से हटाकर ठूठीबारी तैनात किया गया है।

इसी तरह, आरक्षी प्रवीन सिंह को थाना सिंदुरिया से भिटौली, आरक्षी उपेंद्र कुमार गोंड को कोठीभार से पुरंदरपुर, आरक्षी श्रीकृष्ण यादव को भिटौली से कोतवाली भेजा गया है । कई आरक्षियों को घुघली, निचलौल, फरेंदा, चिउटहा, चौक और परसामलिक थानों में नई तैनाती दी गई है।

सूची में महिला पुलिसकर्मियों का भी स्थानांतरण किया गया है। महिला आरक्षी किरन मिश्रा को बरगदवा थाने से महिला थाना, महिला आरक्षी प्रतिभा मौर्य को श्यामदेउरवा से महिला थाना और महिला आरक्षी कंचन तिवारी को डायल–112 से महिला थाना भेजा गया है।

इसके अलावा, डायल–112 में तैनात कई पुलिसकर्मियों को भी इधर-उधर किया गया है। हेड कांस्टेबल अजीत कुमार को डायल–112 से पुरंदरपुर, मुख्य आरक्षी उदयभान कुशवाहा को डायल–112 से श्यामदेउरवा और अन्य पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों में समायोजित किया गया है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह तबादले विभागीय कार्य में गति लाने, अनुशासन बनाए रखने और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए किए गए हैं।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com