
सदर तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक योगेन्द्र कुमार निलंबित, शिकायत पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई
- By UP Samachaar Plus --
- Thursday 11 Sep, 2025
- 67
महराजगंज। कार्य में शिथिलता और शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने के आरोप में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने तहसील सदर में तैनात राजस्व निरीक्षक योगेन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया है। डीएम की इस सख्त कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।
शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने आरोप लगाया था कि उनके धारा 32/38 के प्रकरण में राजस्व निरीक्षक ने पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए रुपये की मांग की और पैसे न मिलने पर गलत रिपोर्ट लगा दी। डीएम ने मामले की जांच डिप्टी कलेक्टर से कराई। जांच में आरोप सही पाए गए।
जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि योगेन्द्र कुमार ने राजस्व संहिता-2006 के अंतर्गत 45 प्रकरणों में से केवल चार की ही रिपोर्ट भेजी, वहीं 19 प्रकरणों में कोई कार्यवाही नहीं की। इसी तरह अन्य मामलों में भी लापरवाही बरती गई।
डीएम ने इसे आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन मानते हुए योगेन्द्र कुमार को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “ईमानदारी और पारदर्शिता पर कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है। जनसमस्याओं के निस्तारण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
डीएम ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई तय है।