स्कूल बंद, शराबखाने चालू: कांग्रेस ने उठाए सरकार की नीयत पर सवाल

महराजगंज। उत्तर प्रदेश में कंपोजिट विद्यालयों के मर्जर और बंदी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि “राज्य सरकार ने 5,000 विद्यालय बंद कर 50,000 मधुशालाएं खोल दी हैं, जिससे यह साफ है कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता शिक्षा नहीं, बल्कि प्रदेश की जनता को नशे के गर्त में ढकेलना है।”

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू कर हर बच्चे को स्कूल की गारंटी दी, तब भाजपा सरकार उस बुनियाद को तोड़ रही है। “टेलंगाना जैसे कांग्रेस शासित राज्य में जहां एक भी बच्चे के लिए स्कूल खोला जा रहा है, वहीं यूपी में 50 बच्चों वाले स्कूलों को भी बंद किया जा रहा है। ये निर्णय जनविरोधी है,” उन्होंने कहा।

खाली हैं शिक्षक के लाखों पद, फिर भी बंद हो रहे स्कूल

प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया कि प्रदेश में एक लाख से अधिक शिक्षक पद रिक्त हैं, लेकिन सरकार भरती करने की बजाय विद्यालयों को ही बंद कर रही है। इससे रसोइया, सफाईकर्मी और अन्य सहायक स्टाफ भी बेरोजगार होंगे। बच्चों को दूरस्थ स्कूलों तक जाना पड़ेगा, जिससे अशिक्षा की स्थिति और गंभीर हो सकती है।

कांग्रेस का आंदोलन का ऐलान

विजय सिंह ने ऐलान किया कि यदि सरकार ने स्कूलों के मर्जर और बंदी का फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेसजन गांव-गांव जाकर अभिभावकों से संवाद करेंगे और हर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार के निर्णय का विरोध करेंगे। “यह शिक्षा पर हमला है, और हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे,” उन्होंने दोहराया।

हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज

गौरतलब है कि इसी विषय पर दाखिल कई याचिकाओं को सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि यह निर्णय नीतिगत है और बच्चों के शैक्षणिक हित में है। सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता अनुज कुदेसिया और स्थायी अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने पक्ष रखा। कोर्ट ने माना कि जब तक निर्णय असंवैधानिक या दुर्भावनापूर्ण न हो, उसे चुनौती नहीं दी जा सकती।

प्रेस वार्ता में ये रहे मौजूद

प्रेस वार्ता में युवा हल्लाबोल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा, मीडिया चेयरमैन जयप्रकाश लाल, जिला कोषाध्यक्ष कपिल देव शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ. रामनारायण चौरसिया, नगर अध्यक्ष विजयकांत सिंह और अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com