लक्ष्मीपुर एकडंगा में फिर भड़की भ्रष्टाचार की आग, ग्राम प्रधान व सचिव पर अवैध भुगतान का आरोप

सिसवा (महराजगंज)। ब्लॉक सिसवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा में एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अमेरिका और तत्कालीन ग्राम सचिव पवन गुप्ता पर लाखों रुपये के अवैध भुगतान का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से भ्रष्टाचार की जांच कर एफआईआर दर्ज करने और अवैध भुगतान की रिकवरी की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से जीपी इंटरप्राइजेज नामक फर्म को 838585 रुपये का भुगतान प्रशासनिक मद से किया गया, जो नियम विरुद्ध है। आरोप है कि उक्त राशि का भुगतान सीमेंट, सरिया, गिट्टी, मिट्टी, जेसीबी किराया व ब्लीचिंग पाउडर जैसे कार्यों के नाम पर किया गया, जबकि इन कार्यों की कोई वैध स्वीकृति या माप पुस्तिका उपलब्ध नहीं है।

ग्रामीणों ने बताया कि भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में तत्कालीन सचिव पवन गुप्ता को पूर्व में निलंबित किया गया था, परंतु अपने रसूख के बल पर उन्होंने अंतरिम बहाली करा ली। वहीं ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

इस मामले में जब सचिव पवन गुप्ता से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि शिकायतकर्ता उनकी खलिहान की जमीन खाली कराने से नाराज़ हैं और द्वेषवश झूठे आरोप लगा रहे हैं।

अब देखना यह होगा कि जिलाधिकारी के स्तर पर होने वाली जांच में इस मामले की सच्चाई क्या सामने आती है — क्या यह आरोप सच साबित होते हैं या यह महज व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com