बिना परमिट कट रहे हरे पेड़, वन विभाग की भूमिका पर सवाल
- By UP Samachaar Plus --
- Sunday 07 Dec, 2025
- 119
महराजगंज। सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज स्थित नाथनगर बीट में हरे–भरे पेड़ों की अवैध कटान लगातार जारी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लकड़ी ठेकेदार बिना परमिट कीमती पेड़ों की कटान कर रहे हैं, जबकि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक नाथनगर बीट के बड़हरा राजा टोला शेखपुरवा में महुआ का पेड़, झुंगवा में शीशम, परासखाड़ टोला जोगा में शीशम और सागौन व परासखाड़ खास में आम का पेड़ काटा जा चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि कटान वन विभाग के कुछ कर्मचारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से किया जा रहा है, जिससे कीमती लकड़ी की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि जहां ठेकेदार अवैध कमाई से मालामाल हो रहे हैं, वहीं कुछ विभागीय अधिकारी भी कथित रूप से लाभ लेने में जुटे हैं। लगातार हो रही कटान से क्षेत्र की हरियाली और पर्यावरण संतुलन पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की है ताकि जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके तथा जंगलों की सुरक्षा प्रभावी ढंग से सुनिश्चित हो।
इस संबंध में उत्तरी चौक रेंज के वनक्षेत्राधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह, जो दक्षिणी चौक रेंज का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, ने बताया कि बड़हरा राजा टोला शेखपुरवा में काटे गए महुआ के पेड़ पर 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना न देने की स्थिति में ठेकेदार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिन अन्य पेड़ों की कटान की जानकारी मिली है, उस पर जांच शुरू कर दी गई है।

