निचलौल में अवैध गर्भपात के दौरान युवती की मौत के मामले क्लीनिक संचालक और स्टॉफ गिरफ्तार, प्रेमी को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल
- By UP Samachaar Plus --
- Thursday 27 Nov, 2025
- 683
महराजगंज। निचलौल में अवैध गर्भपात के दौरान युवती की मौत के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में विशेष अभियान के तहत थाना निचलौल पुलिस ने दो और वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, इस प्रकरण में शामिल युवती के प्रेमी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज चुकी है। मु.अ.सं. 327/2025, धारा 89, 105, 3(5) बीएनएस में नामित आरोपी उदित प्रसाद गुप्ता (66 वर्ष), निवासी परागपुर, शिल्पा विश्वकर्मा (26 वर्ष), निवासी शीतलापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
मृतका गरिमा की मां माया देवी निवासी मंगछपरा ने युवक श्याम, क्लिनिक संचालकों और मेडिकल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर के मुताबिक खेसरारी भरकटिया निवासी श्याम 23 नवंबर को गरिमा को निचलौल स्थित गुप्ता क्लिनिक ले गया, जहां डॉक्टर उदित गुप्ता और शिल्पा विश्वकर्मा ने उसे सात माह की गर्भवती बताते हुए कथित रूप से अवैध गर्भपात कराया। ऑपरेशन के दौरान गरिमा की हालत बिगड़ गई और आरोप है कि क्लिनिक के जिम्मेदार लोग ताला लगाकर फरार हो गए।
इसके बाद श्याम युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले श्याम को हिरासत में लेकर जेल भेजा, जबकि बाकी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी कअवैध क्लीनिक र जेल भेज दिया।

