निचलौल में SIR की धरातली जांच, डीएम ने कहा—लापरवाही बर्दाश्त नहीं
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 22 Nov, 2025
- 263
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को तहसील निचलौल स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बजहा में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएलओ द्वारा मतदाता सूची सुधार कार्य से जुड़े गणना प्रपत्रों के वितरण, प्राप्ति और डिजिटाइजेशन की विस्तृत जानकारी ली।
बीएलओ सुनीता कुशवाहा, सुधा कुशवाहा और रीता देवी ने बताया कि उन्हें क्रमशः बूथ संख्या 113, 114 और 115 का प्रभार सौंपा गया है, जिन पर क्रमशः 740, 860 और 1009 मतदाता पंजीकृत हैं। सभी बूथों पर गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। इनमें से बूथ 113 पर 179, 114 पर 223 तथा बूथ 115 पर 362 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है। बाकी कार्य तेजी से जारी है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य समानांतर रूप से किया जाए और प्रपत्रों के साथ संलग्न की जाने वाली तस्वीरें उच्च गुणवत्ता की हों। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर बीएलओ स्वयं मोबाइल से मतदाता की स्पष्ट फोटो लेकर अपलोड करें।
डीएम ने जोर देकर कहा कि SIR अभियान का मुख्य उद्देश्य शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अभियान में सहयोग की अपील की और कहा कि “सभी के सहयोग से हम एक सटीक एवं विश्वसनीय निर्वाचक नामावली तैयार कर पाएंगे, जो लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है।”

