बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर नगर पंचायत चौक में जश्न, अजय मद्धेशिया ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी

महराजगंज। नगर पंचायत चौक में शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत पर जोरदार उल्लास देखा गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय मद्धेशिया की अगुवाई में समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। पूरे इलाके में उत्साह और उमंग का माहौल छाया रहा।

कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर तथा विजय के नारों के साथ अपनी खुशी जाहिर की। ढोल-नगाड़ों की थाप से चौक का वातावरण पूरी तरह जश्न में डूब गया। करीब 50 समर्थक हाथों में झंडे और बैनर लिए जश्न में शामिल हुए।

अजय मद्धेशिया ने कहा कि यह जीत विकासवाद और सुशासन की विजय है। उन्होंने बताया कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए पर भरोसा व्यक्त किया है, जिससे कार्यकर्ताओं में नया उत्साह संचारित हुआ है। उन्होंने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि संगठन हर स्तर पर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देता रहेगा।

समर्थकों ने उम्मीद जताई कि नई एनडीए सरकार प्रदेश में विकास के कार्यों को और रफ्तार देगी। जश्न के बीच कार्यकर्ताओं का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com