जनसमस्या: पड़री खुर्द में विकास ठप, टूटी सड़कें और गंदगी से त्रस्त ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

महराजगंज। जिले के मिठौरा ब्लॉक अंतर्गत पड़री खुर्द गांव में विकास कार्य पूरी तरह से ठप नजर आ रहे हैं। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों का जीवन नारकीय बना हुआ है। गांव में न तो नियमित सफाई हो रही है और न ही सड़कों व नालियों की मरम्मत। जगह-जगह नालियां लबालब भरी हैं, जबकि सड़कें टूटकर हादसों को दावत दे रही हैं।

ग्रामीण धर्मेंद्र गौड़, सावित्री देवी, रामनरेश कन्नौजिया समेत अन्य लोगों ने बताया कि टूटी सड़कों के कारण राहगीरों को चलने में भारी परेशानी हो रही है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया, लेकिन हर बार शिकायतों को अनसुना कर दिया गया।

महिलाओं ऊषा देवी, सोनम, विद्या और शांति शुक्ला ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान दोहरा रवैया अपनाए हुए हैं। अपने चहेतों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जबकि गरीब और बुजुर्ग पेंशन, आवास और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

गांव में बने सामुदायिक शौचालय और पिंक शौचालय की स्थिति भी बदहाल है। महिलाओं के लिए बना पिंक शौचालय पूरी तरह जर्जर हो चुका है और उपयोग के लायक नहीं है। वहीं सामुदायिक शौचालय भी जर्जर अवस्था में बंद पड़ी है, शौचालय शोपीस बनकर रह गया है, जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

महिलाओं कमला देवी, रुना देवी, सितारा और संध्या ने कहा कि सरकार ग्रामीणों के लिए योजनाएं तो चला रही है, लेकिन जिम्मेदार लोग इन योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही हालात नहीं सुधरे तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस संबंध में ग्राम सचिव ने दूरभाष पर बताया कि पड़री खुर्द गांव अक्सर विवादों में घिरा रहता है। उन्होंने कहा कि उन्हें तीन माह पूर्व ही गांव का प्रभार मिला है और वहां ग्राम प्रधान के विरोध की शिकायतें लगातार सुनने को मिलती रहती हैं। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com