दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत, एक गंभीर घायल – डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे

महराजगंज। जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा चंदौली के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे दो बाइकों की आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

मृतकों की पहचान महंत अवैद्यनाथ नगर वार्ड संख्या 15 के निवासी राजन चौहान और आनंद चौहान तथा भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा खुर्द निवासी तबारक के रूप में हुई है। वहीं परसा खुर्द निवासी अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

यह दर्दनाक हादसा क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना स्थल पर अंधेरा और सड़क की स्थिति भी खराब है, जिससे अक्सर हादसे होते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और स्पीड ब्रेकर की मांग की है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com