
मिठौरा ब्लॉक के एक ग्राम प्रधान पर 5300 रुपये हड़पने का आरोप, पीड़ित ने डीएम से की कार्रवाई की मांग
- By UP Samachaar Plus --
- Tuesday 05 Aug, 2025
- 377
महराजगंज। जनपद के मिठौरा ब्लॉक के महेशपुर कबेलवा निवासी स्वामीनाथ ने ग्राम प्रधान पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि उसके गांव के ग्राम प्रधान अनिल मद्धेशिया ने उससे 5300 रुपये की धनराशि यह कहकर रख ली कि उसके पैसे मनरेगा का है न कि वृद्धा पेंशन की। पीड़ित का आरोप है कि 19 जुलाई 2025 को ग्राम प्रधान ने उसे अपने घर बुलाया और उसका फिंगर लगवाकर 5300 रुपए निकलवा लिया और उसे अपने पास रख लिया। जब पीड़ित ने अपनी धनराशि वापस मांगी तो ग्राम प्रधान ने साफ इनकार करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा, "जाओ जहाँ जाना है जाओ, जो करना है कर लो, हम तुम्हारे पैसे नहीं देंगे।"
वहीं ग्राम प्रधान से जब इस मामले में दूरभाष से संपर्क किया गया तो उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।
पीड़ित स्वामीनाथ ने जिलाधिकारी से मांग की है कि ग्राम प्रधान के खिलाफ सख्त से सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य ग्रामीण के साथ इस प्रकार की ठगी न हो सके।
यह मामला न केवल एक आम नागरिक के साथ आर्थिक शोषण का है, बल्कि जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही पर भी सवाल खड़ा करता है। अगर पैसा पेंशन का नहीं मनरेगा का ही है तो भी ग्राम प्रधान कैसे उस पैसे को अपने पास रख सकता है ये तभी संभव होगा जब उस ग्राम प्रधान रोजगार सेवक से मिलीभगत कर उस व्यक्ति का मनरेगा में फर्जी हाजिरी दर्ज कराया हो, इस कारण उक्त धनराशि को निकालने के लिए खाताधारक से आधार पेमेंट द्वारा पैसा भुगतान कराया गया हो।
प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।