मुजहना बुजुर्ग में पीएम आवास योजना में धांधली, अपात्रों को मिला लाभ, गरीब वंचित

महराजगंज। मिठौरा विकासखंड के ग्रामसभा मुजहना बुजुर्ग में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। आरोप है कि ग्राम प्रधान और  तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से योजना का लाभ पात्रों को न देकर अपात्रों में बांट दिया गया।

ग्रामीणों के मुताबिक, ग्रामसभा में सरकारी नौकरी करने वाले, ट्रैक्टर-ट्रॉली स्वामी समेत आधा दर्जन से अधिक अपात्र लोगों को आवास योजना का लाभार्थी बना दिया गया। वहीं गरीब और जरूरतमंद आज भी पक्के मकान से वंचित हैं। कई लाभार्थियों ने सरकारी धन से दो मंजिला मकान खड़ा कर लिया है। इतना ही नहीं, अधूरे आवासों का भुगतान भी पूरा कर दिया गया।

नाम न उजागर करने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि जियो-टैगिंग प्रक्रिया में भी बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ। अपात्रों के नाम पर जियो-टैगिंग कराने के लिए मोटी रकम ली गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उच्चस्तरीय जांच हुई तो न केवल ग्राम प्रधान की प्रधानी पर संकट आ सकता है बल्कि लाखों की रिकवरी भी संभव है।

सूत्रों के अनुसार ग्राम प्रधान लंबे समय से कोटेदार की दुकान और प्रधान पद का लाभ उठाकर मनमानी कर रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जिम्मेदार अफसर और जांच एजेंसियां अब तक चुप क्यों हैं? क्या गरीबों के हक पर डाका डालने वालों पर कार्रवाई होगी या यह मामला भी दबा दिया जाएगा?

इस संबंध में जब ग्राम प्रधान से संपर्क किया गया तो उनके पति ने गोलमोल जवाब देकर मामला टालने की कोशिश की। वहीं तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ने आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मामले को कई वर्ष बीत चुके हैं और उन्हें इसकी याद नहीं है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com