
नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के खिले चेहरे, महराजगंज के 8 अभ्यर्थी हुए लाभान्वित
- By UP Samachaar Plus --
- Monday 08 Sep, 2025
- 314
महराजगंज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। राजधानी लखनऊ से हुए इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिले के कुल आठ अभ्यर्थी—सच्चिदानंद पांडेय, संतोष कुमार मौर्या, आंशिक मोदनवाल, माधव प्रसाद गुप्ता, मिथिलेश यादव, विनय कुमार, गरिमा सिंह और उपेंद्र गौण—को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें कनिष्ठ सहायक और एक्स-रे टेक्नीशियन पद पर चयनित अभ्यर्थी शामिल हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी और जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा मौजूद रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों से परिचय कराया गया और उन्हें मंच से सम्मानित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सफल अभ्यर्थियों से ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। वहीं विधायक फरेंदा ने कहा कि नौकरी मिलना जीवन की एक बड़ी उपलब्धि है और इससे विभाग की छवि को निखारने का अवसर मिलता है।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में नए अभ्यर्थियों की भूमिका बेहद अहम होगी। उम्मीद है कि सभी अपनी पूरी क्षमता और लगन के साथ कार्य करेंगे।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी, डीपीएम नीरज सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।